नागपुर. 10 अक्टूबर. अगले सप्ताह यहॉं महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की नागपुर जिला इकाई की ओर से एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर, रविवार को शाम 6.30 बजे स्थानीय कविवर सुरेश भट्ट सभागृह में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित महाअग्रलीला की मंचीय प्रस्तुति की जायेगी.

इस अवसर पर एक विशेष मुलाकात में नागपुर जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने खबर नेक्स्ट को बताया कि निर्माता योगेश अग्रवाल व निर्देशक प्रदीप गुप्ता के इस विराट आयोजन में लगभग चालीस टीवी/फिल्म कलाकारों ने अभिनय किया है और सूत्रधार के रूप में पार्श्व में महाभारत फेम मुकेश खन्ना ने अपनी आवाज दी है.

शहर में पहले से ही दशकों से अग्रसेन मंडल व अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जैसी संस्थाएं सक्रिय हैं, ऐसे में एक और संस्था के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी? यह पूछे जाने पर श्री अग्रवाल ने बताया कि यह संस्था शहर में करीब 45 साल पहले से ही अस्तित्व में है, लेकिन इसकी स्थानीय स्तर पर कुछ गतिविधियॉं न होने के कारण अधिकतर नगरवासियों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्होंने व कुछ अन्य उत्साही अग्रबंधुओं ने मिलकर इस संस्था को नागपुर जिले में पुन: आरंभ करने का बीड़ा उठाया है.
श्री अग्रवाल ने महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के आरंभ के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस संगठन की नींव नागपुर में ही रखी गयी थी. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह संस्था अपने आप में एक स्वतंत्र संस्था है, या अन्य राज्यों के अग्रवाल सम्मेलनों के साथ सम्बद्ध है, संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह स्वयं में एक स्वतंत्र इकाई है, लेकिन यह अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था से एफलिएटेड संगठन के रूप में कार्य करती है.
यह पूछे जाने पर नगर में पहले से मौजूद अग्रवाल संगठनों से इस संस्था का संबंध सहयोगात्मक रहेगा या प्रतिस्पर्द्धात्मक, श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी संस्था, सबको जोड़कर चलने में विश्वास रखती है. म.रा.अ.स. ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देगा, जो दूसरे संगठन नहीं कर रहे हैं. ऐसे कार्यक्रमों में महाराजा अग्रसेन जी के विचारों का प्रसार व अनुसरण करते हुए अग्रसमाज को एकजुटता में बॉंधना, प्रतिभाशाली अग्रवाल युवाओं को यूपीएससी आदि की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था, उन्हें अपना स्वतंत्र व्यवसाय या उद्यम स्थापित करने में मदद करना, अग्रबहनों के सशक्तीकरण के लिए कार्यशालाओं व मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन आदि शामिल हैं.
संदीप अग्रवाल ने जिला सम्मेलन का दायित्व सौंपने के लिए प्रांतीय सम्मेलन अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे तन-मन-धन से पूर्ण समर्पण के साथ शहर में संस्था को मजबूती व विस्तार देने का कार्य करेंगे और हमेशा सबको साथ लेकर काम करेंगे. (*सभी चित्र अग्रचिंतन पत्रिका से साभार)
अग्रलीला के पास प्राप्त करने के लिए 9423100634 / 9325552001 / 9422104610 से सम्पर्क किया जा सकता है.