बार्बी गोज रियल

विश्व विख्यात डॉल बार्बी, जिसने इस महीने की नौ तारीख को अपना 63वां जन्मदिन मनाया है, अपने रील अवतार में आने के लिए तैयार है. लेकिन, इस बार यह अवतार एनिमेटेड नहीं, बल्कि वास्तविक इंसान के रूप में नजर आएगा.

Image courtesy: ErikaWittlieb(Pixabay)

बार्बी को केंद्र में रखकर पहले भी कई बार फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन इनमें सभी किरदार एनिमेशन, ग्राफिक्स और वीएफएक्स की मदद से तैयार किए जाते रहे हैं. इस बार निर्माता भी बदल रहे हैं और बार्बी भी.

बार्बी की इस महत्वाकांक्षी मूवी का निर्माण माटेल कर रही है. वही माटेल, जो इस लीजेंड डॉल की आॅफिशियल मैनफेक्चरर कंपनी है. तीस से अधिक टीवी शो बना रही माटेल की यह पहली लाइव एक्शन फिल्म है, जिसका नाम बार्बी रखा गया है. माटेल इसे वार्नर्स के साथ कोलीब्रेशन में बना रही है. इसके अलावा उसने एक और फिल्म मास्टर्स आॅफ द यूनिवर्स के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है.

ग्रेटा जेर्विग निर्देशित बार्बी में टाइटल रोल 32 वर्षीय मार्गोट रॉबी निभा रही हैं और उनके अपोजिट यानी बार्बी के बॉयफ्रेंड की भूमिका में तीन बार आॅस्कर के लिए नामांकित अभिनेता रेयान गोसलिंग नजर आएंगे. इसका फर्स्ट लुक अप्रैल में ही आ चुका है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.

Add Comment