पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी की 150 दिन और 3,750 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा को मिले आशातीत प्रतिसाद और सफलता से उत्साहित कॉन्ग्रेस अब इसके दूसरे चरण की तैयारी कर रही है.

7 सितंबर से शुरू हो अगले साल फरवरी में समाप्त होने जा रही यात्रा के पहले चरण में राहुल दक्षिण से उत्तर यानी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर हैं. अगले चरण में यह पश्चिम से पूर्व की ओर चलेगी.
अगले साल सितंबर में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा संस्करण गुजरात के पोरबंदर से आरंभ होकर, अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुण्ड में समाप्त होगा. यह यात्रा भी 150 दिन तक चलेगी, जिसमें राहुल 3150 किमी दूरी तय करेंगे.