थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक मंदिर में 2017 में बननी शुरू हुई भगवान बुद्ध की प्रतिमा का पूरा हो गया है और इसका उद्घाटन बहुत जल्द किया जा सकता है. इसका निर्माण कॉपरऔर पेंटेड गोल्ड से किया गया है.

बैंकाक के आउटस्कर्ट एरिया में 17वीं सदी के आरंभ में बने रॉयल वाट पकनाम फासी चारोएन मंदिर में स्थापित 230 फीट ऊंची यह प्रतिमा लगभग एक बीस मंजिल की इमारत जितनी ऊंची दिखाई देती है. देश की सबसे ऊंची बुद्ध प्रतिमा आग धोंग प्रांत में है जो 92 मीटर ऊंची है. हालांकि इसकी ऊंचाई उससे 23 मीटर कम है, लेकिन इसकी विशेषता यह है कि इसे बैंकॉक के किसी भी कोने से देखा जा सकता है.