बिना ड्राइवर की बस

विश्वविख्यात कार निर्मात्री जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने भविष्य की ड्राइवरलेस मिनी बस पेश की है. आठ सीटर यह मिनी बस पूरी तरह ऑटोमैटिक, सेल्फ ड्राइविंग और इलेक्ट्रिक इंजिन से लैस है. इसका शेप वीडब्ल्यू माइक्रो बस जैसा है. कंपनी का दावा है कि यह पहली ड्राइवरलेस मिनी वैन है. सामान रखने के लिए इसमें दो लगेज कंपार्टमेंट हैं. खास है कि इसे ऑटोनॉमस और ड्राइवर, दोनों तरीके से चलाया जा सकता है. सेल्फ मोड में डालने के लिए इसे ऑटोनॉमस मोड में स्टीयरिंग को पुश करना होगा.

इसकी एक और खासियत है इसकी ड्राइवर सीट, जो सामान्य गाड़ियों में पीछे की ओर नहीं घूमती है, लेकिन इसमें यह पीछे की ओर मुड़ सकती है और वह पीछे बैठे यात्री के चेहरे को आसानी से देख सकता है. इसमें अल्ट्रासाउंड सेंसर, रडार सेंसर, साइड एरिया व्यू कैमरा, लेजर स्कैनर और फ्रंट फेसिंग कैमरे की मदद से कार आसानी से कंट्रोल हो सकती है. नेविगेटर के जरिये आपको ट्रैफिक की जानकारी मिलती रहेगी. इसमें 369 हॉर्सपॉवर की दो इलेक्ट्रिक मोटर और फास्ट चार्जिंग के लिए कम्बाइन्ड चार्जिंग सिस्टम लगे हैं. कंपनी का कहना है कि इसे भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक वह करीब 10 लाख मिनी वैन बेच लेगी.

Add Comment