अमेरिका में हर साल मनाए जाने वाले राष्ट्रीय समलैंगिता जागरूकता दिवस के रूप में मनाए जाने वाले नेशनल कमिंग आउट डे को सेलिब्रेशन का एक नया अंदाज देने के लिए डीसी कॉमिक्स ने अपने अगले सुपरमैन जॉन केंट कसे बाइसेक्सुअल अवतार में पेश करने की घोषणा की है.

बीबीसी पर पब्लिश्ड एक न्यूज के अनुसार, इसी साल जुलाई में शुरू हुई ‘सुपरमैन: सन ऑफ़ ‘कल-एल’ नाम की कहानी श्रंखला के इस हिस्से में अपने पिता क्लार्क केंट की भूमिका को आगे बढ़ाते जॉन की, नवंबर में प्रकाशित होने जा रही इस कॉमिक्स में उसके व उसके समलैंगिक दोस्त जय नाकामुरा के रिश्तों को दर्शाया जाएगा.
- सूरज तेलंग