अगले साल 13 से 29 जनवरी के बीच होने जा रहे विश्व हॉकी कप की मेजबानी का मौका भारत को मिला है. यह चौथी बार है, जब भारत यह विश्वप्रसिद्ध आयोजन अपने यहाँ करेगा.

साथ ही, यह भी पहली बार है, जब किसी देश को चौथी बार और लगातार दूसरी बार इस आयोजन की मेजबानी मिली है. इससे पहले भारत में वर्ष 1982 में मुंबई, 2010 में नई दिल्ली और 2018 में भुवनेश्वर में ये टूर्नामेंट आयोजित हुए थे. इस बार मुकाबले किस शहर में होंगे, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. यह भी पहली बार होगा, जब पुरुष हॉकी का वर्ल्ड कप पाँच साल के अंतराल से खेला जाएगा. वर्ना यह दो साल के अंतर से आयोजित होता रहा है.
भारत अभी तक एक ही बार यह कप जीत सका है. उसने 1975 में पाकिस्तान को हराकर यह वर्ल्ड कप जीता था. और यही पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप को चार बार जीतने वाला अकेला देश बन चुका है.
उल्लेखनीय है कि इस साल 1 से 17 जुलाई 2022 के बीच महिला हॉकी विश्वकप भी आयोजित होने जा रहा है, जिसकी संयुक्त मेजबानी स्पेन और नीदरलैंड्स करेंगे.