ईस्ट जापान रेलवे, देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली जापान की पहली ट्रेन का ट्रायल रन स्टार्ट कर चुका है, जिसके नतीजे काफी उत्साहवर्द्धक रहे हैं. 100 गति सीमा वाली यह ट्रेन एक बार हाइड्रोजन भरने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी.

दो बोगियों वाली ‘हाइब्री’ नाम की इय ट्रेन को तैयार करने में करीब 261 करोड़ रुपए लागत आई है. जापान को 2050 तक शून्य उत्सर्जन वाला देश बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देते हुए ईस्ट जापान रेलवे ने टोयोटा मोटर कॉर्प और हिताची के साथ पार्टनरशिप में यह योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य 2050 तक देश में डीजलचलित ट्रेनों की जगह हाइड्रोजन ट्रेनें चलाना है. हाइब्री की कमर्शियल सेवाएं 2030 तक शुरू हो जाएंगी.