अंतरिक्ष में जाना इंसानी सपनों में अपनी एक खास जगह रखता है. लेकिन बहुत ही कम लोग हैं, जो इस सपने को साकार कर पाते हैं. सात अरब की आबादी वाली दुनिया में सात सौ लोग भी नहीं होंगे, जो इस सपने को जी पाए हों.

लेकिन, ऐसा बहुत कम होता है जब किसी को रील और रीयल लाइफ दोनों में ऐसे किसी सपने को पूरा करने का का मौका मिले. ऐसे ही एक शख्स हैं विलियम शेटनर, जिन्हें हम स्पेस बेस्ड टीवी सीरीज स्टारट्रेक और इसी पर बनी मूवी के कैप्टन किर्क के रूप में जानते हैं.
90 साल के कैप्टन किर्क, सॉरी शेटनर, अगले हफ्ते 12 तारीख को अब अपनी असल जिंदगी में भी अतरिक्ष यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. वह ब्लू ओरिजिन के स्पेसक्राफ्ट न्यू शेफर्ड के बोर्ड का हिस्सा होंगे और अपनी सब आॅर्ब्टि की स्पेस जर्नी का रोमांच महसूस करेंगे.
- सूरज तेलंग