पता नहीं आपने पॉर्श्च, रोवर, लैंबोर्जिनी, बीएमडब्ल्यू जैसी भारी भरकम गाड़ियों के बीच पील पी50 के बारे में सुना होगा या नहीं. पील पी50 वह कार है, जिसे दुनिया की सबसे छोटी कार होने का रुतबा हासिल है.

54 इंच लंबी, 41 इंच चौड़ी और 47 इंच ऊंची पील पी50 का व्हीलबेस 50 इंच है. इसका वजन 59 से 110 किलोग्राम है. भार में यह अंतर इसलिए है क्योंकि इसे अपनी—अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कराया जा सकता है.
इस खिलौने जैसी दिखने वाली नन्हीं सी कार में सिर्फ एक ही हेडलाइट और एक ही दरवाजा है और यह पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है. एक लीटर पेट्रोल में आप 50 किमी तक जा सकते हैं, वहीं इलेक्ट्रिक वेरिएंट एक बार की चार्जिंग में 24 किमी तक ले जा सकता है.
तीन पहियों वाली पील पी50 कार कैप्री ब्लू, डेटोना वाइट, ड्रैगन रेड, जॉयविले पर्पल और सनशाइन येलो जैसे पाँच रंगों में उपलब्ध है.
अब सबसे अहम सवाल, इसकी कीमत कितनी है? जवाब आपको मायूस कर सकता है, क्योंकि इसके साइज की तरह इसकी कीमत कम नहीं है. अगर आप पील पी50 खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत करीब दस लाख रुपये से शुरू होती है.