पाॅकेट: इंटरनेट पर अक्सर आपको कोई आर्टिकल या पिक्चर या वीडियो या अदर कन्टेंट पसंद आती है तो आप उसका लिंक खुद को ईमेल कर देते हैं, जिससे बाद में उसे वाच या रीड कर सकें. लेकिन, जब ये लिस्ट बहुत बड़ी हो जाती है तो उसमें से आपको अपने काम की चीज खोजना बड़ा मुश्किल होता है.

पाॅकेट नामक यह एप्प आपको इस प्राॅब्लम से निजात दिलाता है. यह आपकी फेवरेट कंटेंट को फोन, टेबलेट, पीसी जैसे सभी मीडियम के अकाॅर्डिंग इजी टू व्यू फाॅर्मेट में प्रेजेंट करता है. इसे आप डे-नाइट जैसे तीन डिफरेंट फुल स्क्रीन रीडिंग आॅप्शंस में देख सकते हैं. पाॅकेट आपको, आपकी फेवरेट कन्टेंट को ट्विटर, फेसबुक, एवरनोट आदि के जरिए फ्रेंड्स के साथ शेयर करने की फेसिलिटी भी प्रोवाइड कराता है.