किताबें तो हम सभी पढ्ते हैं और अगर कोई किताब बहुत अच्छी लगने लगे तो उसमें उतरकर उसे पढ़ते हैं, लेकिन युवा लेखक अभिषेक जोशी का उपन्यास आखिरी प्रेमगीत एक ऐसी रचना है, जिसे आप अपने भीतर, किसी रेल की तरह दिल को दिमाग से जोड़ने वाली पटरी पर शंटिंग करते हुए महसूस करते हैं.पुस्तक में दो प्रेमकथाएं चलती हैं. लेकिन एक-दूसरे के समानान्तर नहीं, बल्कि निरंतर एक-दूसरे की मददगार के रूप में. मध्यवर्गीय परिवार के नायक-नायिका क्रमशः संगीत व नृत्य में आकंठ डूबे हैं, जबकि उनके प्रणय-साथी अत्यंत सम्पन्न व प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. इसके बावजूद यह फर्क उनके प्रेम में कहीं बाधक नहीं बनता.

किसी भी प्रकार के प्रेम त्रिकोण की आशंकाओं को दूर करते हुए ये दोनों प्रेमकथाएं प्रेम और घनिष्ठ मैत्री के फर्क को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हुए आगे बढ़ती हैं. जहाँ तक इसके पात्रों का प्रश्न है, तो वे पाठकों की अपेक्षाओं और आशंकाओं से एकदम अलग रूप में सामने आते हैं. जैसे कि युवा नेता के रूप में जब शक्ति सिंह की एंट्री होती है तो लगता है कि वह खलनायक साबित होगा, लेकिन इसके विपरीत वह एक संवेदनशील प्रेमी और एक अच्छे दोस्त की तरह आचरण करता है.
विषय शास्त्रीय होते हुए भी पुस्तक की भाषा सरस और प्रवाहमान है, जिसे ‘ ऊंचा मकान’, ‘नीचा मकान’ और ‘छोटा, न बड़ा शहर’ जैसे बिम्बों का इस्तेमाल और अधिक रोचक बना देता है. शहर का नाम लिखने की बजाए सिर्फ पहचान लिखने से यह कहानी किसी एक शहर तक सीमित न रहकर, हिंदुस्तान के सैंकड़ों शहरों की कहानी बन जाती है.कथानक की टोन सकारात्मक है और प्रेम की गहराई में विश्वास जगाने वाली. जब भी लगता है कि बस अब पाठकों को ले जाकर दुखों के समंदर में डुबो दिया जाने वाला है, अचानक कुछ न कुछ अच्छा होता है जो कहानी का सुखमय बनाए रखता है.
पुस्तक में अलौकिकता और भौतिक जीवन के बीच जबर्दस्त संतुलन साधकर रखा गया है, जिसके लिए अभिषेक बधाई के पात्र हैं. इसमें काश की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है, सब कुछ बेहद स्वाभाविक और विश्वसनीय ढंग से होता जाता है और जब आप पुस्तक समाप्त करते हैं तो एक सुखानुभूति से भर उठते हैं. पुस्तक का प्रकाशन फ्लाई ड्रीम्स ने किया है और इसे नीचे दिए गए लिंक पर ऑर्डर किया जा सकता है : http://amzn.to/3bl3Y2C
— संदीप अग्रवाल
आज इस किताब की कामयाबी का सफर एक साल पूरा कर, नए साल में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर लेखक अभिषेक जोशी को खबर नेक्स्ट टीम की ओर से हार्दिक बधाई.