कुक, वेटर, केअरगिवर, लेबर, सिंगर, एक्टर, प्लेयर, म्युजिक कम्पोजर, गाइड, टीचर, राइटर, फाइटर, रिस्क्युअर, स्पाई, पुलिस शायद ही कोई वीक ऐसा जाता होगा, जब एक नए तरह का काम करने वाले रोबोट के अस्तित्व में आने की खबर हमें न पढ़ने को मिलती हो.

अमेरिकी राइस यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर वैज्ञानिक मोश वर्डी ने प्रीडिक्ट किया है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बल पर सिर्फ तीन दशकों के भीतर रोबोट हर वो काम करने में सक्षम होंगे, जो अभी सिर्फ इंसान ही कर सकता है. एक्सपर्ट्स वार्न कर रहे हैं कि इससे 2045 तक दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी बेरोजगार हो जाएगी. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी कई काम ऐसे होंगे, जिनमें इंसान की जरूरत और उपयोगिता बरकरार रहेगी.