सूचना के अधिकार पर कार्यशाला

नागपुर. पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आज यहॉं सूचना का अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीआरएसआई व सूचना एवं जनसम्पर्क महानिदेशालय (नागपुर-अमरावती विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम स्थानीय रवि भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में,  एक कार्यशाला व ‘सूचना के अधिकार के फ़ायदे और नुकसान’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया जा रहा है.

हेमराज बागुल, निदेशक डीजीआईपीआर (नागपुर-अमरावती, औरंगाबाद) की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर पीठ के सूचना आयुक्त राहुल पांडे और विशेष अतिथि प्रमाणित आरटीआई प्रशिक्षक डॉ. नवीन अग्रवाल हैं. कार्यक्रम का समन्वय मनीष सोनी द्वारा किया जायेगा.

पीआरएसआई की ओर से एस.पी.सिंह, यशवंत मोहिते और डीजीआईपीआर की ओर से प्रवीण टाके और अनिल गाडेकर ने नागरिकों से आह्वान किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इस अवसर का लाभ उठायें.

ज्ञातव्य है कि पीआरएसआई,  जनसम्पर्क को कैरियर/व्यवसाय के रूप में अपनाने वाले पेशेवर जनसम्पर्क अधिकारियों व कर्मचारियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसे वर्ष 1958 में जनसम्पर्क को एक व्यवसाय के रूप में प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से किया गया था.

  • संदीप अग्रवाल, नागपुर (Ph. 9922424597)

Add Comment