अगले साल 11 से 19 फरवरी के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से स्वरोजगार मेले का आयोजन आयोजन किया जा रहा है. संघ का लक्ष्य है, मेले में दस लाख से अधिक लोगों को लाना. सूत्रों के मुताबिक मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा, जबकि सरसंघचालक मोहन भागवत, समापन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं.

रोजगार क्रांति का श्रीगणेश करने वाले इस आयोजन को संघ का अब तक का सबसे बड़ा स्वरोजगार मेला माना जा रहा है. ज्ञातव्य है कि इससे पहले संघ के आनुषांगिक संगठन स्वदेशी मंच ने 1999 में प्रगति मैदान में ऐसा ही एक आयेजन किया था, जिसमें करीब पाँच लाख लोगों ने हिस्सा लिया था.
विश्वास जताया जा रहा है कि फरवरी में होने जा रहे इस नौ दिवसीय आयोजन में देश भर से हजारों वाणिज्य व उद्योग संगठन, चार्टर्ड एकाउंटेट (सीए) एसोसिएशन, स्कूल, क्लब, आरडब्ल्यूए, डॉक्टर, पूर्व सैनिक, बुनकर कारीगर, मछुआरे, कृषि संगठन, जनप्रतिनिधि, सेवा क्षेत्र समेत ढाई दर्जन से अधिक विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग आयेंगे.
‘हर हाथ को मिले काम, आत्मनिर्भर हो भारत’ इस नारे के साथ संघ ने देश को 2030 तक दस ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ स्वाबलंबन भारत अभियान शुरू किया है. स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में चल रहे इस महायज्ञ में भाजपा, विहिप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,लघु उद्योग भारती, भारतीय किसान संघ, ग्राहक पंचायत, सहकार भारती, सक्षम, भारतीय मजदूर संघ सहित आरएसएस के 15 आनुषंगिक संगठन शामिल हैं.
- संदीप अग्रवाल, नागपुर