पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती

नागपुर. आज सुबह दस बजे यहॉं लक्ष्मीनगर चौक पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर स्व.जा. मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रो. अजय पाटकी, विदर्भ प्रांत के संयोजक श्री शिरीष तारे, राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं विदर्भ प्रांत के अभिभावक श्री. धनंजय भिड़े, फोरम वर्कर सर्वश्री मासे, दानव, धवले, कुलकर्णी तथा श्री. अरविंद कडबे आदि मौजूद थे. माल्यार्पण के बाद भारतमाता का अभिनंदन किया गया.

Add Comment