श्रीनगर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कल से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है. 74 एकड़ में फैले इस विशाल गार्डन में ट्यूलिप की करीब चार दर्जन प्रजातियां मौजूद हैं. डल लेक के तट और जबरवन की तलहटी में मौजूद यह गार्डन अलग—अलग रंगों वाले 15 लाख से अधिक फूलों से लकदक है.

पिछले साल इसे 2.75 लोगों ने देखा था, इस बार जब पर्यटन उद्योग काफी हद तक कोरोना के साये से मुक्त हो चुका है, इस संख्या के काफी ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें लगाए ट्यूलिप एम्सटर्डम के क्यूकेनहॉफ गार्डन से मंगाए गए थे. उल्लेखनीय है कि पहले इसका नाम सिराज बाग हुआ करता था, जिसे में बदलकर इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन कर दिया गया.