वैदिक घड़ी आधुनिकता और परंपरा का अभूूतपूर्व संगम प्रस्तुत करने वाली एक ऐसी टाइम डिवाइस है, जो जीएमटी पैटर्न पर घंटे, मिनट, सेकंड वाली घड़ी की तरह तो काम करेगी ही, साथ ही इसका उपयोग ब्रह्म मुहूर्त, राहु काल आदि पता करने और शुभ मुहूर्त निकालने में भी किया जा सकेगा. जीपीएस से कनेक्टेड यह घड़ी हर स्थान पर उस जगह के सूर्योदय के समय के आधार पर समय की गणना करेगी.

इस तरह की अनोखी घड़ी, विश्व में पहली बार उज्जैन में लगाई जा रही है. नव संवत्सर के अवसर पर इसकी स्थापना दो अप्रैल को की जाएगी. इसमें दिन के चौबीस घंटों को 30 मुहूर्तों और उनके अंतर्गत पल, प्रतिपल और घटी में बांटा गया है. यह घड़ी मोबाइल एप्प और टीवी के जरिए भी इस्तेमाल की जा सकेगी. उज्जैन के बाद ऐसी घड़ियां देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी लगाई जाएंगी.