कौन बनेगा वर्ड ऑफ द ईयर

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुनने के लिए पब्लिक वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जो दो दिसंबर तक चलेगी. मेटावर्स, आईस्टैंडविद और गोब्लिन मोड, ये तीन शब्द सबसे ऊपर हैं, प्रतिभागियों को इनमें से एक शब्द का चुनाव करना है. ज्ञातव्य है कि अभी तक ऑक्सफोर्ड अपने स्तर पर साल का शब्द चुनती आयी थी. यह पहली बार है, जब चयन की बजाय चुनाव का सहारा लिया जा रहा है.

2007 में खुशी के आंसू वाली इमोजी को साल का शब्द घोषित करके सबको चौंका दिया था. इसके बाद के सालों में पोस्ट-ट्रुथ, टॉक्सिक, क्लाइमेट इमरजेंसी और वैक्स जैसे शब्दों को यह खिताब मिल चुका है. इस बार जो शब्द कतार में आगे हैं, उनमें मेटावर्स वर्चुअल रियलिटी में काम करने से लेकर भविष्य के पूरी तरह से ऑनलाइन होने की संभावनाओं के लिए इस्तेमाल होता है. दूसरा शब्द आईस्टैंडविद, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति या उद्देश्य के समर्थन में अपने विचार प्रकट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और गोब्लिन मोड का अर्थ है, है समाज और लोगों की आशाओं के विपरीत अपनी मनमानी करना.

यदि आप भी अपनी पसंद के शब्द के लिए मतदान करना चाहते हैं तो languages.oup.com/word-of- the- year/ पर विजिट कर अपना वोट डाल सकते हैं. अभी तक इस साइट के जरिये करीब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग वोट कर चुके हैं.

Add Comment