इस्तीफा देना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, बोले- मिनिस्टर बनने के बाद मेरी कमाई बंद हो गई है
नई दिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि विधायक, सांसद और मंत्री बनने के बाद लोग कई तरीकों से कमाई करते हैं। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के एक मंत्री का कहना है कि मंत्री बनने के बाद उनकी कमाई बंद हो गई है। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उनका कहना है कि मंत्री बनने के बाद से उनकी कमाई नहीं हो पा रही है। हालांकि अभी तक उन्होंने औपचारिक रूप से इस्तीफा दिया नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि सुरेश गोपी की जगह सी राज्यसभा सांसद सदानंदन मास्टर को जगह दी जा सकती है।
‘वापस एक्टिंग की ओर जाना चाहता हूं’
सुरेश गोपी पेट्रोलियम और नैचुरल गैस और पर्यटन मामलों के राज्य मंत्री हैं। दरअसल सुरेश गोपी राजनीति में आने से पहले एक्टिंग करते थे और मलयालम सिनेमा में जाना माना नाम हैं। वे तमिल, कन्नड़, तेलगू के साथ ही बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। सुरेश गोपी ने बताया, ‘मैंने 2008 में पार्टी ज्वाइन की। पहली बार मुझे जनता ने सांसद चुना, जिसके मैं मंत्री बना लेकिन मंत्री बनने के बाद मैं कमाई नहीं कर पा रहा हूं.मैं वापस एक्टिंग की दुनिया में लौटना चाहता हूं।’
250 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
सुरेश गोपी मलयालम इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 1965 में ‘Odayil Ninnu’ फिल्म में बतौर बाल कलाकार काम करने की शुरुआत की थी। हालांकि 1986 में पहली बार अहम भूमिका में नजर आए थे. वे अब तक कुल 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Kaliyattam के लिए मिला था नेशनल फिल्म अवार्ड
सुरेश गोपी कोरेश गोपी को मलयालम फिल्म ‘Kaliyattam’ में शानदार अभिनय के लिए साल 1998 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(National Film Award For Actor) का सम्मान मिला था। वहीं इसी फिल्म के लिए उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
बीजेपी में बड़ा बदलाव, हेमंत खंडेलवाल ने 13 संभागों में नियुक्त किए प्रभारी, 3 नए संभाग बनाए!
फ्री फायर की दोस्ती ने दिलाई जेल, बिहार का लड़का छत्तीसगढ़ में लड़की से मिलने पहुंचा था कट्टा लेकर
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, 17 नवंबर तक इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अपने शहर का हाल!
बस्तर और बिलासपुर में आज सीएम साय का भव्य स्वागत, जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल!
नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट: 9 की मौत, 30 घायल, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी!