लोकमान्य तिलक जयंती
स्वदेशी जागरण मंच, नागपुर महानगर द्वारा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्य तिथि पर गांधीसागर महल स्थित लोकमान्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आज सुबह 8 बजे संपन्न हुआ. नागपुर नगर निगम के कर्मचारी राजेश शंभरकर, राजेश उके, प्रदीप ठवरे ने लोकमान्य तिलक की छवि पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक उदयराव काले ने उपस्थितजनों को लोकमान्य तिलक संबंधित संस्मरण सुनाए. इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रोफेसर अजय पत्की, डॉ. प्रसाद वरदडकर, विलास राजकारणे, सुभाष दानव, पुरूषोत्तम गुरव, प्रवीण मसे सहित अनेक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भागीदारी की.