मप्र में रंगपंचमी के बाद जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार
भोपाल । मप्र में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा का अब पूरा फोकस चुनाव प्रचार पर है। पार्टी ने इसके लिए 40 स्टार प्रचारकों का नाम घोषित कर दिया है। स्टार प्रचारकों के साथ ही एक सैकड़ा छोटे-बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटेंगे। 30 मार्च को रंगपंचमी के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने रणनीति बदली है। प्रदेश में 150 स्थानों पर नेताओं की रोड सभाएं होंगी। नुक्कड़ सभा से अलग इनका प्लान इस तरह से बनाया जाएगा कि नेता एक जिले से दूसरे जिले तक का सफर रथ जैसे वाहन में करेंगे। रास्ते में उनका स्वागत होगा और उसी दौरान वे सभा को संबोधित करेंगे। नेता रात्रि विश्राम भी क्षेत्र में ही करेंगे और इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इससे चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी हो जाएगी।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसी तर्ज पर रतलाम से झाबुआ, अलीराजपुर होते हुए बड़वानी तक का सफर किया था और बड़वानी में रात्रि विश्राम कर कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली थी। केंद्रीय नेतृत्व का कहना था कि एक बड़ी आबादी ऐसी है जो बड़े नेताओं की बड़ी सभाओं में नहीं जाती। ऐसी सभाओं में पार्टी से सीधे जुड़े लोग ही पहुंचते हैं। इन रोड सभाओं के माध्यम से ऐसे लोगों तक पहुंचा जा सकता है।
7 केंद्रीय मंत्री समेत 6 राज्यों के सीएम करेंगे प्रचार
बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम वाली इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। मध्यप्रदेश से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं प्रदेश सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। खास बात ये है कि हाल ही में कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है।
प्रधानमंत्री समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार का जिम्मा
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। इसके अलावा 7 केंद्रीय मंत्रियों को भी मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और स्मृति ईरानी शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और असम के सीएम हिमंत बिश्वा सरमा के नाम शामिल हैं।
9 मंत्रियों को बनाया स्टार प्रचारक
सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री राकेश सिंह, मंत्री नारायण कुशवाहा, मंत्री तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया और एदल सिंह कंसाना को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और गौरीशंकर बिसेन भी एमपी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। संगठन से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के भी नाम हैं। एमपी के सीनियर लीडर सत्यनारायण जटिया का नाम भी लिस्ट में है।