भोपाल ।     गुना जिले की मुंगावली विधानसभा के टांडा गांव के बूथ क्रमांक 267 पर एक होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होमगार्ड जवान रूपेंद्र सिंह ठाकुर जबलपुर का रहने वाला है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे हार्ट अटैक आया है, उसका इलाज चल रहा है।  

प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 34.81 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 25.46 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है।  

कहां कितने फीसदी मतदान 

बैतूल- 32.65
भिंड- 25.46
भोपाल-27.46
गुना- 16.43 
ग्वालियर-34.53 
मुरैना-26.62
राजगढ़-34.81
सागर-30.31
विदिशा-32.64

मतदान करने पर मिली डायमंड रिंग

राजधानी भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लकी ड्रॉ निकाला। मतदान करने वाले चार इमली निवासी योगेश साहू को डायमंड रिंग मिली। मीडिया से बात करते हुए योगेश साहू ने कहा कि मुझे फोन आया कि लकी ड्रॉ में आपने डायमंड रिंग जीती है। पहले मुझे यह फेक कॉल लगा, लेकिन बाद में यकीन हो गया।