भोपाल। भोपाल के हमीदिया रोड स्थित इस्लामी गेट के पास बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ शार्ट सर्किट के कारण ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की देर रात एक ऑटो पार्टस की दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फतेहगढ़, कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकले मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दुकान के अंदर ऑटो पार्ट्स के सामान के साथ ही रखे रेगजीन और लेदर के सीट कवर और फॉम के चपेट में आने से आग भीषण हो गई और काफी उचांई तक आग की लपटें उठने लगी। फायर फायटरो ने दुकान का शटर लगा होने के कारण पहले शटर को निकाला इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास करते हुए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।