बहन के गोद से ढाई साल के बच्चे का अपहरण, एक साल पहले भी हुआ था अपहरण

आगर मालवा: जिले में रविवार की सुबह एक ढाई साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चा बहन के साथ मंदिर जा रहा था, तभी बोलेरो में सवार होकर लगभग 5 बदमाश आए और उसको उसकी बहन के हाथ से लेकर फरार हो गए. इस दौरान बच्चे के बहन की बदमाशों से झूमा झटकी भी हुई. हालांकि बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के चलते वह भागने में कामयाब रहे.
बहन के साथ जा रहा था मंदिर
बच्चे की मां रीना बामनिया ने आगर कोतवाली थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि रविवार की सुबह उनका ढाई साल का बेटा बहन के साथ के साथ मंदिर जा रहा था. तभी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर लगभग 5 लोग आए और बच्चे को बहन से छीनकर फरार हो गए. बच्चे की बहन रोशनी आरोपियों के गाड़ी का पीछा किया तो देखा कि गाड़ी बड़ौदा रोड की तरफ जा रही है.
बच्चे की मां ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
बच्चों की मां रीना बामनिया ने कहा, "अपहरण की घटना के पीछे बच्चे के पिता का हाथ हो सकता है. एक साल पहले भी वह अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस पश्चिम बंगाल लेकर आई थी. अपहरणकर्ता की आवाज से लग रहा था कि वह बच्चे का पिता है. मैं पति से लगभग 2 सालों से अलग रह रही हूं. मैंने उसके खिलाफ साल 2024 में आगर के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. जिसकी सुनवाई आगामी 25 मार्च को होने वाली है." आगर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने अपहरण के मामले में जानकारी देते हुए कहा, "करीब 1 साल पहले भी बच्चे के पिता उसको मां से छीनकर पश्चिम बंगाल ले गया था. जिसे पुलिस की टीम द्वारा पुनः आगर लाया गया था. केस न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय ने बच्चे की सुपुर्दगी उसकी मां को दी है. पुलिस को शक है कि अपहरण के पीछे फिर से उसके पिता का हाथ हो सकता है. पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता का पता लगाया जा रहा है. बच्चे को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं."