14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं ईशा देओल, तलाक के बाद करियर पर कर रहीं फोकस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल 14 साल बाद फिल्म 'तुमको मेरी कसम' से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री ईशा देओल एक फिल्मी परिवार की लाडली हैं। ईशा के पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी सुपरस्टार रह चुके हैं। हालांकि ईशा का करियर उन्हें शोहरत की खास जगह नहीं पहुंचा पाया है। फिर भी ईशा ने कई हिट फिल्में दी हैं। लंबे समय बाद वापसी कर रहे ईशा देओल के भाई बॉबी देओल ने भी वापसी के बाद स्टारडम को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
2002 में किया डेब्यू
ईशा देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी। इस फिल्म में ईशा ने अपनी एक्टिंग को परखा और बॉलीवुड में छा गईं। इसके बाद फिल्म 'ना तुम जानो ना हम' में भी ईशा को काफी पसंद किया गया। ईशा के खाते में कई फिल्में आईं और वह लगातार काम करती रहीं। ईशा ने 2003 में फिल्म 'एलओसी: कारगिल' में काम किया और यह सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद ईशा की गिनती बॉलीवुड की हिट हीरोइनों में होने लगी। हालांकि, ईशा इस हिट टैग को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाईं और फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। अपने अब तक के करियर में 34 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा देओल ने अपने स्कूल के क्लासमेट भरत तख्तानी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए, जिसके चलते ईशा ने ब्रेक ले लिया था।
तलाक के बाद वापसी
अब ईशा देओल ने हाल ही में अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लिया है। तलाक के बाद ईशा अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। ईशा की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं ईशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने तलाक और सिंगल मदर होने को लेकर खुलकर बात की है। जिसमें ईशा ने कहा, 'बच्चों के बाद आप सारे फैसले खुद नहीं ले सकते। आपको अपना अहंकार किनारे रखना होगा और अपने बच्चों की खुशी का ख्याल रखना होगा। मेरे लिए यह हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। भविष्य में भी ऐसा ही होगा। मेरा अहंकार मेरे बच्चों की खुशी से छोटा है।'
माता-पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार थे
आपको बता दें कि ईशा देओल के माता और पिता दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं। पिता धर्मेंद्र ने करीब 3 दशक तक सुपरस्टार के तौर पर शोहरत हासिल की। धर्मेंद्र के साथ काम करने वाली हीरोइन हेमा मालिनी भी अपने जमाने की सुपरहिट हीरोइन थीं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने फिल्म शोले में भी साथ काम किया है। लोगों को उनकी जोड़ी भी काफी पसंद आई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके 2 बेटे सनी और बॉबी देओल थे। हेमा मालिनी से दूसरी शादी से धर्मेंद्र को 2 बेटियां ईशा और अहाना थीं।