15वें ओवर से खेल पलटा, 21 गेंदों तक बाउंड्री न लगने से गुजरात टाइटंस को मिली हार
Gujarat Titans: IPL के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में गुजरात ने शानदार शुरुआत की थी और इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन वैशाख का वो 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. चलिए आपको बताते हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की हार के 3 बड़े कारण.
15वें और 16वें ओवर में पलटी बाजी
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 169/2 था. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 75 रन चाहिए थे. लेकिन फिर 15वां ओवर डालने आए वैशाख विजय कुमार और उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए. इसके बाद 16वां ओवर भी पंजाब किंग्स के पक्ष में रहा. इस ओवर में मार्को जानसेन ने सिर्फ 8 रन दिए. ये दो ओवरों के बाद गुजरात टाइटंस टीम पिछड़ती चली गई.
अंतिम ओवरों में लगातार 21 डॉट गेंदें
इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली लेकिन इसमें उन्होंने 8 गेंदें डॉट खेली. महत्वपूर्ण समय पर इतनी गेंदों को डॉट खेलना गुजरात टाइटंस की हार की एक बड़ी वजह बना. आपको बता दें कि रदरफोर्ड ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारा था, इसके बाद अगली बॉउंड्री 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आई. यानी इसके बीच कुल 21 लीगल गेंदों पर बॉउंड्री नहीं आई. कुल 25 गेंदें लगातार बिना बॉउंड्री के डाली गई.
वैशाख विजय कुमार का स्पेल रहा टर्निंग पॉइंट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज पंजाब किंग्स के अन्य गेंदबाजों को आराम से खेल रहे थे लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वैशाख विजय कुमार ने पासा पलट दिया. 15वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए, इसके बाद गुजरात पर दबाव बढ़ता गया. वैशाख ने शानदार वाइड यॉर्कर गेंदें डाली, उन्होंने अपने 3 ओवरों में 34 रन दिए.
श्रेयस अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. मैच के बाद उन्होंने शाशक सिंह की पारी की भी तारीफ़ की, जिन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम का स्कोर 243 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहीं अपना IPL डेब्यू मैच खेलने वाले प्रियांश आर्य ने भी 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रनों की कमाल पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. गिल ने 14 गेंदों में 33 और जोस बटलर ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए.