भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की ओर से गुरुवार को स्किल्स फ्यूजन फेस्ट 2025 मनाया गया। इस जश्न को और भी खास और यादगार बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में मशहूर बैंड “ट्विन स्ट्रिंग्स” का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया। यूनिवर्सिटी परिवार के साथ शहर के लोगों ने भी म्यूजिकल नाइट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और गायक सागर, साहिल, मानव और मोहित के गानों पर जमकर थिरके। बेहतरीन साउंड अरेंजमेंट और बेहतरीन लाइटिंग के साथ ही गायकों ने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि यूनिवर्सिटी कैंपस दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

म्यूजिक बैंड ने शाम की शुरुआत बेख्याली गाने से की... उसके बाद उन्होंने केसरिया तेरा..., मस्त मौला मस्त कलंदर..., तू मेरा कोई होके भी कुछ लगे..., जी ले जरा..., आशिकी..., कुछ तो है तुझे राब्ता..., तू पहला प्यार है मेरा... जैसे लोकप्रिय गानों पर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। और अपनी शाम को संगीत से सजाया। इस अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-कुलपति डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, स्कोप स्किल ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. विजय सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सीतेश कुमार सिन्हा, एआईसी-आरएनटीयू के निदेशक श्री नितिन वत्स विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पहले दिन के सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें रंगोली, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, नेल आर्ट शामिल थीं। इसके अलावा छात्रों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, स्टैंडअप कॉमेडी, गायन, ओपन माइक और कविता पाठ जैसी अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभा दिखाई।