प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM साय

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा में प्रस्तावित विशाल आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने आज स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था आदि का गहनता से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री साय ने मौके पर अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि 55 एकड़ क्षेत्र में आयोजित इस ऐतिहासिक सभा की सभी तैयारियां समयबद्ध, सुव्यवस्थित और जनहितैषी होनी चाहिए।
बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसे देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर काम करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह अब तक का सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। उनका आगमन नवरात्रि के पावन अवसर पर हो रहा है, जो प्रदेश के विकास के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने स्वयं दिल्ली जाकर उन्हें आमंत्रित किया था और आज पूरा प्रदेश उनके स्वागत के लिए आतुर है। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 33 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
इनमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेषकर बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएं शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के विकास को नई दिशा देंगी। मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को घर से सभा स्थल तक लाना और उन्हें सुरक्षित वापस लाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी, छाया, चिकित्सा आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा है और यह कार्यक्रम प्रदेशवासियों के जीवन में ऐतिहासिक स्मृति के रूप में दर्ज होगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आमसभा के सफल आयोजन के लिए सभा स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। इस अवसर पर विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।