एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म के लिए मुंबई से आए मेकअप आर्टिस्ट की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भोपाल: मुंबई से आए मेकअप आर्टिस्ट की हुई मौत। सनी लियोन की फिल्म की होनी थी शूटिंग। मृतक सलीम एक अन्य सदस्य के साथ रुके थे होटल में. साथी ने बाथरूम में देर रात देखा पड़ा था शव। MP नगर पुलिस का अंदेशा साइलेंट अटैक से हुई है मौत।