बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लगाया दमदार अर्धशतक, पाकिस्तान के 50+ स्कोर बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मैच में बहुत ही शानदार बैटिंग की और 344 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। इसी के साथ वह पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
बाबर आजम ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने 83 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह विलियम ओ रुर्के की गेंद पर आउट हुए। अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 55-55 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 93 फिफ्टी प्लस स्कोर इंजमाम उल हक ने बनाए हैं।
पाकिस्तान के 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:
- इंजमाम उल हक- 93 बार.
- मोहम्मद युसुफ- 77 बार.
- सईद अनवर- 63 बार.
- जावेद मियांदाद- 58 बार.
- बाबर आजम- 55 बार.
- यूनिस खान- 55 बार.
मार्क चैपमैन ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड की मैच में शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब विल यंग, निक केली और हेनरी निकोल्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल और मुहम्मद अब्बास ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। चैपमैन ने 111 गेंदों में 132 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मिचेल ने 76 रनों का योगदान दिया। मुहम्मद अब्बास ने आखिरी ओवर्स में विस्फोटक अंदाज में 26 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम ने 344 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।