CSK के प्लेऑफ के दरवाजे अब भी खुले हैं, जानिए पूरा समीकरण!
CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं गया है और बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। बीच सीजन में ही टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए और फिर उन्हें महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाना पड़ा। टीम कई प्लेयर्स को मौजूदा सीजन में आजमा चुकी है और कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। टीम मौजूदा सीजन में 5 मुकाबले हार चुकी है। इसके बाद भी CSK की टीम के पास आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका है।
आखिरी पायदान पर है CSK
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और पांच मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.276 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।
कम से कम 6 मैच तो जीतने ही होंगे
अभी मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 7 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर CSK को प्लेऑफ में जाने का ख्वाब पालना है, तो उसे अपने बाकी बचे मैचों में से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे, जिससे उसके कम से कम 16 अंक हो जाएं। इसके अलावा उसे टारगेट चेज करते समय कम ओवर्स में हासिल करना होगा और डिफेंड करते समय से ज्यादा रनों से मुकाबला अपने नाम करना होगा। तभी उसका नेट रन रेट बढ़ पाएगा। फिर उसके बाद उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का एक चांस बन सकता है।
होम ग्राउंड में खेलने हैं तीन मैच
इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। अभी तक मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना सही टीम संयोजन नहीं तलाश कर पाई है। चेपॉक का ग्राउंड CSK का होम ग्राउंड और गढ़ रहा है। यहां CSK को हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है, लेकिन मौजूदा सीजन में CSK ने यहां चार मुकाबले खेले हैं और जिसमें से तीन हारे हैं। अभी होम ग्राउंड पर उसके तीन मैच बचे हुए हैं। प्लेऑफ का रास्ता इन 3 मैचों में जीत दर्ज करके ही निकलेगा। क्योंकि यहां की परिस्थिति से टीम अच्छी तरह से वाकिफ है।
धोनी को दिखाना होगा पुराना कमाल
मौजूदा सीजन में अगर चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाना होगा। जिसके लिए वह जाने जाते हैं। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह फॉर्म में लौटने का संकेत दे चुके हैं। LSG के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।