रायपुर में 10 फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगेंगे
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम में 10 फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर होगा। इसके साथ ही आरएमसी देश का पहला ऐसा नगर निकाय बनेगा जो किसी पीएसयू के साथ इस तरह का प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है।
यह प्रोजेक्ट ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और शहर में प्रदूषण कम करने में मदद करेगा। पहले चरण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम परिसर, गांधी उद्यान, आउटडोर स्टेडियम परिसर में स्थित पुरानी स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय परिसर, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने अनुपम गार्डन और जवाहर बाजार पार्किंग में फास्ट फोर व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।
फास्ट फोरव्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन वर्तमान में राजधानी शहर में 4 स्थानों पर चालू हैं। ये नगर निगम मुख्यालय पार्किंग क्षेत्र, भाठागांव में अंतरराज्यीय बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट के सामने बहु-स्तरीय पार्किंग और जायस्तंभ चौक के पास पुराने बस स्टैंड बहु-स्तरीय पार्किंग पर कार्य कर रहे हैं। हालांकि ये स्टेशन आरएमसी ने ही लगाए हैं।