वास्तु में साफ चेतावनी! गलती से भी न दें ये 5 गिफ्ट वरना रिश्ता हो सकता है बर्बाद
वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का उल्लेख है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव लेकर आ सकती हैं. इसी तरह वास्तु में ये भी बताया गया है कि उपहार में हमें क्या चीजें देनी चाहिए और क्या चीजें नहीं देना चाहिए. देखा जा रहा है, मई माह में अत्यधिक शादी और मांगलिक कार्य के शुभ मुहूर्त है. इस दौरान बहुत सारे लोग रिस्तेदारों को उपहार देते हैं, लेकिन वास्तु अनुसार किसी को भी उपहार देने से पहले जान लेना चाहिए कि उसे क्या देना शुभ रहेगा.
क्यों दिया जाता है उपहार?
उपहार मन की खुशी को प्रकट करने के लिए या किसी को सम्मानित करने के लिए भी दिए जाते हैं. इनके बदले में किसी धन की अपेक्षा नहीं की जाती है, लेकिन हमेशा किसी को वो उपहार देना चाहिए, जो उसे काम आए. ऐसे मे नीचे कौनसे उपहार देना शुभ होता है. कौनसे अशुभ जानिए.
कौनसी चीजे उपहार में देना है अशुभ?
– वास्तु के अनुसार, काले रंग की चीजें आपको कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मकता आती है . इससे रिश्तों में दूरी भी आती है. इसलिए आपको काले वस्त्र, जूते, चप्पल और घड़ी किसी को नहीं देना चाहिए.
– वास्तु के अनुसार, परफ्यूम भले ही आपको महकाने का काम करता है, लेकिन आपको इसे कभी किसी को नहीं देना चाहिए. यह आर्थिक तंगी का भी कारण बन सकता है.
– वास्तु के अनुसार, आपको पर्स भी नहीं देना चाहिए. इससे नकारात्मकता आती है. इससे भी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
– वास्तु के अनुसार, मोती भी किसी को उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए. यह आंसू का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भेंट न दें. आपको किसी को रूमाल भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. यह भी अशुभ माना जाता है. इससे रिश्ते में खटास आ सकती है
कौनसी चीजे उपहार में देना है शुभ?
अक्सर उपहार मे वह चीजे दि जाती है, जो उस व्यक्ति को काम आए. अगर आप भी किसी को उपहार देने का सोच रहे है तो वास्तु के अनुरूप देना चाहिए. इसे उपहार लेने वाले व्यक्ति के जीवन मे सदा सकारात्मकता ऊर्जा बनी रहती है. उपहार मे तुलसी का पौधा, धातु का कछुआ, ताम्बे पीतल के बर्तन के मे आप मिटी के बर्तन, भी दे सकते है ऐसी चीजे उपहार मे देना काफ़ी शुभ होती है.