एक पत्नी ने पति पर लगाए धर्म परिवर्तन के आरोप, ईसाइ धर्म अपनाने को मजबूर करता था
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से धर्म परिवर्तन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक महिला ने अपने ही पति पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उस पर और उसके दो बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. जब पत्नी धर्म परिवर्तन से मना करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है. पत्नी ने यह भी बताया कि पति ने घर से मूर्तियां और फोटो फेंक दिए और प्रभु यीशु की फोटो लगा दी। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक महिला ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद पति ने ईसाई धर्म अपना लिया. इसके बाद वह पत्नी पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी के बार-बार मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगा। पति की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदू संगठनों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत पहुंची. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पति ने ईसाई धर्म अपना लिया
पीड़ित महिला ने बताया कि, मैं दलित समाज से हूं, मेरी शादी साल 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इस शादी से मेरे दो बच्चे हैं. मेरे पति पहले हिंदू धर्म का पालन करते थे. शादी के कुछ समय बाद ही वह ईसाई धर्म अपनाने लगा। इसके बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, फिर अचानक मुझे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया। जब मैंने मना किया तो घर में झगड़े होने लगे। इससे बचने के लिए मैं अपने पति के साथ चर्च जाने लगी, वहां प्रार्थना में शामिल होने लगी। इसके बाद कुछ दिनों तक तो मेरा पति ठीक रहा, लेकिन फिर वह मुझे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने लगा। वह मुझे मारने-पीटने लगा। वह मुझे और मेरे बच्चों को प्रताड़ित करने लगा।
बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। वे झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं को प्रार्थना से जोड़ते हैं, ताकि उनके पति की शराब की लत छुड़वा सकें। इसके बाद वे धीरे-धीरे दूसरी महिलाओं को भी साथ ले लेते हैं। उनके साथ पिकनिक मनाते हैं। जब उनका विश्वास जीत लेते हैं, तो फिर उनका बपतिस्मा यानी धर्म परिवर्तन करवा देते हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर में यहां हो रहा धर्मांतरण जिले के सिरगिट्टी, पचपेड़ी, बेलगहना, रतनपुर, सीपत, चिंगराजपारा, चांटीडीह, सकरी, हाफा, मोपका, घुरू, तिफरा मन्नाडोल, मस्तूरी, लखराम, हरदीकला टोना समेत शहर के स्लम इलाकों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। मिशनरी संगठन से जुड़े लोग इन जगहों पर प्रार्थना सभा आयोजित करते हैं, जिसकी आड़ में लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।
बीजेपी में बड़ा बदलाव, हेमंत खंडेलवाल ने 13 संभागों में नियुक्त किए प्रभारी, 3 नए संभाग बनाए!
फ्री फायर की दोस्ती ने दिलाई जेल, बिहार का लड़का छत्तीसगढ़ में लड़की से मिलने पहुंचा था कट्टा लेकर
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, 17 नवंबर तक इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अपने शहर का हाल!
बस्तर और बिलासपुर में आज सीएम साय का भव्य स्वागत, जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल!
नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट: 9 की मौत, 30 घायल, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी!