डीजे संचालकों पर की गई कार्रवाई
निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने वाले छह डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। इस दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान निर्धारित आवाज में साउंड सिस्टम और डीजे बजाने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद कई डीजे संचालक लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसकी शिकायत पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ पुलिस की के जवान अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर डीजे संचालक संदीप यादव निवासी चिंगराजपारा और सौरभ सिंह निवासी परसाही के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने डीजे संचालक लकी साहू निवासी बंधवापारा सरकंडा के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने दीपक यादव निवासी जूना बिलासपुर, मनीष केंवट निवासी तिफरा, कृष्णा साहू और ईश्वर सोनी के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही आरटीओ और पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।