अमेरिका में तकनीकी खराबी से विमान सेवा ठप
न्यूयार्क । अमेरिका के हवाई यातायात में बड़ी गड़बड़ी हो गई है। वहां सारी उड़ानें रद्द हो गई हैं। फेडरल एविएशन के सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से ऐसा हुआ है। इससे एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में यात्री अटक गए हैं। अमेरिका में उड़ानें रद्द होने का असर दूसरे देशों की फ्लाइट्स पर भी पड़ेगा। एटीएसएससीसी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूएस नोटम सिस्टम फेल हो गया है। इसके बाद से कोई नया नोटम या संशोधन प्रोसेस नहीं हुआ है। टेक्नीशियंस सिस्टम को रिस्टोर करने में लगे हैं। नोटम सिस्टम एविएशन इंडस्ट्री में एक काफी महत्वपूर्म है। यह सिस्टम उड़ान के दौरान पायलटों को खतरों या हवाई अड्डे की फैसिलिटी सर्विसेज और उससे संबंधित प्रक्रियाओं में किसी बदलाव को लेकर चेतावनी देता है। एफएए ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि इस खराबी के बाद नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) जारी किया गया। नोटम एक चेतावनी होती है जिसमें एक निश्चित हवाई क्षेत्र में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया जाता है। नोटम अक्सर किसी मिसाइल या दूसरे हवाई उपकरणों के परीक्षण के दौरान जारी किया जाता है।