अखिलेश यादव ने करणी सेना पर किया जोरदार हमला

शनिवार को इटावा में एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का समर्थन किया. इस दौरान अखिलेश यादव क्षत्रिय करणी सेना पर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने अपने भाषण में करणी सेना को चेतावनी दी।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने कहा, "अगर कोई हमारे रामजी लाल सुमन जी का, हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े नजर आएंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और ये सारी सेनाएं फर्जी हैं, ये सब भाजपा की हैं." अंबेडकर जयंती के मौके पर अखिलेश यादव इटावा पहुंचे. उन्होंने कहा, "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करके पूरे पीडीए परिवार को प्रकाश स्तंभ की तरह चलने का मौका दिया है. आज हम सभी पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी या शक्तिशाली क्यों न हो जाए, हम बाबा साहब के संविधान को बदलने नहीं देंगे." उन्होंने आगे कहा, "अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान दिया, उन्होंने हमें और आपको अधिकार देने का काम किया। आज हमारे अधिकारों की किसी को चिंता नहीं है। आज हम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं, इसकी वजह पीडीए और बाबा साहब का संविधान, लोहिया जी की सोच और नेताजी का संघर्ष है।" अखिलेश ने कहा, "बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा। जहां जानवर भी पानी पी सकते थे, वहां वे पानी लाने नहीं जा सकते थे। हमारे समाज में जो हजारों साल पुरानी बुराई है, वह आज भी खत्म नहीं हुई है। इस तरह की नफरत दुनिया में कहीं नहीं दिखती, यह सिर्फ हमारे देश में ही दिखती है।"
फूलन देवी का जिक्र किया
अखिलेश यादव ने कहा, "फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास है। शायद धरती पर, दुनिया के इतिहास में किसी महिला को इतना अत्याचार और अपमान नहीं सहना पड़ा। व्यवहार और अपमान को सम्मान में बदलने के लिए नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा में भेजने का काम किया।"