बेसबॉल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण प्रारंभ
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में बेसबॉल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया जिसमे शहर से अलग अलग जगह और अलग अलग स्कूलों से बच्चे बेसबॉल खेल के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आते है जहां सीनियर खिलाड़ी एवं कोच के द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाता है यह शिविर दो पालियों में चलाया जाता है जिसमे प्रथम पाली सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं शाम को 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है। बेसबॉल खेल शहर में दिन प्रतिदिन अपना एक अलग पहचान बनाते जा रहा है एवं बच्चे भी इसमें बढ़-कर कर हिस्सा ले रहे हैं हर वर्ष लगभग बिलासपुर से 40 से 45 बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं एवं राज्य स्तरीय में लगभग 96 बच्चे भाग लेते हैं और हर वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शहर से बेसबॉल के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते रहे है। हाल ही में आयोजित हुई खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में बेसबॉल जूनियर टीम को मुख्यमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जहां बिलासपुर से 10 खिलाड़ी सम्मिलित थे एवं राहुल सिंह ठाकुर को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सम्मानित किया गया आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बेसबॉल के खिलाड़ी बजे जी जान से मेहनत कर रहे है। शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ,जेके नेशनल स्कूल के सीईओ श्री निखिल शर्मा एवं जेके नेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नंदिता पांडे उपस्थित थे जिन्होंने खिलाडयि़ों को आशीर्वचन के रूप में कहा की खेल जीवन में महत्वपूर्ण है एवं अनुशासन के लिए खेल से जुड़ा होना आवश्यक है, इस बीच आयोजन में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के कोच अख्तर खान, सीनियर खिलाड़ी लखन लाल देवांगन,अंकुर रजक , संदीप गहिरे, योगेन्द्र यादव, शिशिर निषाद, अंजली, नेहा यादव एवं बड़ी संख्या मैं बेसबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।