यूपी में 11 मेयर का टिकट काट सकती है भाजपा..
यूपी में आज यानी मंगलवार से निकाय चुनाव के पहले फेज का नामांकन शुरू होगा। टिकट के दावेदारों ने लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर के बाहर बड़ी संख्या में टिकट दावेदार पहुंच गए। कुछ ऐसा ही हाल सपा और बसपा मुख्यालय का भी रहा।फिलहाल, भाजपा में सबसे ज्यादा टिकट के लिए मारामारी है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भाजपा 14 मेयर प्रत्याशियों में 11 का टिकट कट सकती है। सिर्फ 3 का ही रिपीट होंगे। ऐसे में भाजपा के टिकट के लिए सबसे ज्यादा जद्दोजहद है।भाजपा ने टिकट की प्रक्रिया को व्यापक बनाया है। इसके लिए, निकाय प्रभारियों और संयोजक नियुक्त किए हैं। ये 3 नामों का प्रस्ताव पैनल क्षेत्रीय टीम के जरिए प्रदेश की टीम को भेजेंगे। इसके बाद मेयर का टिकट फाइनल होगा। जबकि पार्षदों के टिकट को प्रदेश की टीम का पैनल ही फाइनल करेगा।