आज रायपुर पहुंचेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को दोपहर दो बजे रांवाभांठ स्थित मां बंजारी माता मंदिर से प्रवेश करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री डा भागवत कराड़ परिवर्तन यात्रा की अगुवाई करेंगे। शहर के अलग-अलग 80 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। 80 से अधिक स्थानों पर मंच लगाया जाएगा एवं भाजपा सहित मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
परिवर्तन यात्रा करीब 48 किमी की यात्रा तय करते हुए जयस्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि अर्पित के साथ संपन्न होगी। परिवर्तन यात्रा मां बंजारी मंदिर से प्रारंभ होकर व्यास तालाब, बुधवारी बाजार, उरला चौक, सरोना होते हुए रिंग रोड नंबर 2 से भनपुरी चौक पहुंचेगी।
यहां भनपुरी मंडल के कार्यकर्ता और लोग सांस्कृतिक नृत्य, बाजे -गाजे के साथ स्वागत करेंगे। भनपुरी चौक से पाटीदार भवन होते हुए यात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवा जी वार्ड खमतराई में प्रवेश करेगी। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं।
परिवर्तन यात्रा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सुंदर नगर में प्रवेश करेगी, जहां से लाखेनगर, पुरानी बस्ती, कंकाली पारा, सदर बाजार, सिटी कोतवाली, कालीबाड़ी सिद्धार्थ चौक, टैगोर नगर होते हुए रायपुर ग्रामीण विधानसभा होते हुए उत्तर विधानसभा में प्रवेश कर फाफाडीह, एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक पर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद संपन्न होगी। परिवर्तन यात्रा की तैयरियों को अंतिम रुप दिया गया है। राजधानी में परिवर्तन यात्रा के लिए प्रभारी की जिम्मेदारी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को सौंपी गई है।
आरंग (वि)। भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को प्रात: राजिम से प्रारंभ होकर चंपारण होते हुए आरंग नगर पहुंची, जहां पर हजारों की संख्या में जनसमूह ने इसका स्वागत किया। इसके बाद विशाल आमसभा का आयोजन आरंग में किया गया। आमसभा में विशेष रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, गुरु बालदास साहेब, गौरीशंकर अग्रवाल, चंद्रशेखर साहू, शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, अशोक बजाज, विमल चोपड़ा, राजेश साहू, टंकराम साहू उपस्थित हुए।
अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने देश में 55 से 60 सालों तक राज किया, लेकिन गरीब, किसान, जनता का ध्यान नहीं रखा, उनके लिए कोई कार्य नहीं किया, परंतु जब से एक गरीब मां का बेटा, रेलवे स्टेशन में चाय बेचने वाला का बेटा प्रधानमंत्री बना है, तब से देश में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़क, स्कूल, पुल-पुलिया बनाने का कार्य सरकार का होता है, पर आज तक इस सरकार ने ऐसा कोई कार्य छत्तीसगढ़ में नहीं किया है।