सीएमएचओ ने कोटा और रतनपुर सीएससी का किया निरीक्षण, 9 कर्मियों को नोटिस जारी
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा और रतनपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित 9 कर्मचारीयों को करणण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव सबसे पहले कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले दैनिक पंजीकी जांच की जिसमें एनएचएम के 6 और रेगुलर 3 कर्मचारी ड्यूटी से नदारत रहे। कोटा बीएमओ को तत्काल इन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कोटा के बाद सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां सभी कर्मचारी ड्यूटी टाइम पर उपस्थित मिले। यहां ठ्ठ ह्म् ष् का निरीक्षण किया । यहां सुविधा बेहतर पाई गई। सीएमएचओ डॉक्टर श्रीवास्तव ने यहां के डॉक्टर और कर्मचारी से चर्चा की इसके साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई । निरीक्षण के दौरान कोटा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निखिलेश गुप्ता, दांतचिकित्सक डॉक्टर विक्रांत घोरे, रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विजय चंदेल, डॉक्टर शीला शाह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रतनपुर के लिए एम्बुलेंस देने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव से रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने मरीजों की समस्या को देखते हुए एक एम्बुलेंस की मांग की। सीएमएचओ डॉक्टर श्रीवास्तव ने कोटा बीएमओ को निर्देश दिया की तत्काल यहां एक एम्बुलेंस दी जाए।