कर्नाटक में जो 23 सालों में नहीं हुआ वो कांग्रेस ने कर दिखाया
कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद से पार्टी नेतृत्व के सामने सीएम चुनने की सबसे बड़ी चुनौती है। पार्टी में सीएम के सबसे बड़े दावेदार प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया माने जा रहे हैं। इसको लेकर आज नवनिर्वाचित विधायक बैठक भी करने वाले हैं।कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के पीछे पार्टी नेतृत्व की वो रणनीति काम आई, जिसके जरिए उन्होंने राज्य में गुटबाजी को समाप्त करने का काम किया। कांग्रेस को यह बंपर जीत लगभग 23 सालों के बाद मिली है, इससे पहले 1999 में पार्टी ने ऐसी बड़ी जीत पाई थी। वहीं, कांग्रेस को 2013 में बहुमत मिला था।