31वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में ड्रीमलेंड स्कूल ने मारी बाजी
बिलासपुर । आज सुबह 11 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हि.मा.) शहीद अविनाश शर्मा शा.क.उ.मा.वि. नूतन चौक, सरकंडा, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 31वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर ग्रुप के कुल 58 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। जूनियर ग्रुप में चयनित 2 समूहों में प्रथम समूह से राशि सरकार व अल्पना कोरी, ड्रीमलैण्ड उ.मा.शा. सरकंडा ने एवं द्वितीय समूह से दिव्यवीर सिंह व जिया खेमनानी, लर्नर इ.मि. स्कूल, कासिमपारा, का राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु चयन किया गया।
सीनियर ग्रुप में 3 समूहों का चयन किया गया जिसमें प्रथम समूह से लोकेश श्रीवास व राज निर्मलकर, शास. पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर, द्वितीय समूह से सौभाग्य मिश्रा व नैना तिवारी, ड्रीमलैण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरकंडा, बिलासपुर ने एवं तृतीय समूह से प्रिया राजपूत व प्रिया साहू, सेजेस शा.क.उ.मा.वि. सरकंडा, बिलासपुर का राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु चयन किया गया। निर्णायक मंडल में शासकीय वैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के प्रो. डॉ. टी.डी. पाण्डेय, सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुपम तिवारी तथा शा.उ.मा.वि. बानाबेल के व्याख्याता मितेश कुमार नेमा ने चयन में अपने दयित्वों का निर्वहन किया।
कार्यक्रम के समापन में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने सभी बाल वैज्ञनिकों एवं मागदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र एवं राज्य स्तर में चयनित समूहों को मोमेंटो प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ.अनिल तिवारी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा बिलासपुर, सेजस शा.क.उ.मा.वि. सरकंडा, के प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।