बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग अभियान चलाएगा
प्रतापगढ़ । बकायेदार के खिलाफ बिजली विभाग डिस्कनेक्शन अभियान चलाएगा। बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। एक उपकेंद्रवार यह अभियान चलेगा। जिले में 4 विद्युत पारेषण खंड हैं। सदर, रानीगंज, लालगंज व कुंडा। इसमें 5 लाख 45 हजार उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने के लिए विभाग शहर से लेकर गांव तक एरियल बंच केबल की लाइन खींच रहा है ताकि लोकल फॉल्ट की समस्या से निजात मिले।
इसके अलावा बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए स्मार्ट मीटर भी लगाए जा रहे हैं। शहर में अभियान तेजी चल रहा है ताकि व्यवस्थित ढंग से लोगों को बिजली मिले। वहीं दूसरी तरफ बकायेदारों से भी बिल की वसूली को लेकर अभियान चलाने की तैयारी है। इसमें सबसे ज्यादा फोकस कनेक्शन पर है। एक बार भी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर रहेगा। अफसरों के अनुसार चारों डिवीजन में एक लाख 16 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। इनसे करीब 9 अरब 60 लाख का बकाया है। सरचार्ज माफी योजना के दौरान भी इनकी तरफ से बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई लेकिन अब विभाग का फोकस ऐसे बकायेदारों पर है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बकायेदारों की सूची तैयार कर इनके खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जल्द और तेजी लाई जाएगी।