फिरोजाबाद, शिकोहाबाद स्थित भूड़ा नहर में नहाने गए पांच दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से चार युवकों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक युवक अब भी लापता है। मौके पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है। आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है, जो लापता युवक की तलाश में जुटे हैं। दरअसल मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला तुर्किया निवासी नीतेश अपने अन्य चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। नीतेश गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गया। यह मामला शनिवार का है। शाम तक नीतेश की गोताखोर तलाश करते रहे। एएसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पीएसी के गोताखोर बुलाये गए है जो नीतेश की तलाश करेंगें।