रायपुर | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बलों को लगातार सफलता मिल रही है। फोर्स के दबाव में हिंसा का रास्ता छोड़कर कई माओवादी मुख्य धारा में लौटे तो वहीं कई मुठभेड़ में मारे गए। मार्च महीने में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में 57 नक्सलियों ने सरेंडर किया। वहीं सर्चिंग के दौरान 37 माओवादियों के जवानों ने गिरफ्तार किया है, जबकि मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारे गए।

डीआईजी ने बताया कि मार्च में 57 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जो पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान की सफलता को बताती है। इसी दौरान 37 माओवादियों की गिरफ्तारी भी की गई है। मार्च माह में अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सलियों की मौत भी हुई है। नक्सल विरोधी अभियान में फोर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिले में कार्रवाई करते हुए 5 नग हथियार भी बरामद किया है।