कोयला बनाने वाले डिपो पर वन विभाग छापा
बिलासपुर। वन विभाग की टीम ने लकड़ी से कोयला बनाने वाले डिपो पर छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है, बिलासपुर वन मंडल क्षेत्र के तीन स्थानों पर यह कार्रवाई की गई है सभी कोयले को जप्त कर वन विभाग नियम विरुद्ध संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रहा है.. बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा के निर्देश पर बिलासपुर एसडीओ प्रशिक्षु आई एफ एस अभिनव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को वन विभाग की टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए कोयला भ_े से अवैध रूप से कोयला और लकडिय़ा बरामद की है.. टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर से लगे ग्राम चिल्हाटी, कुरेली और अमसेना में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी क्रय एवं संग्रहण कर कोयला भ_ा से कोयला निर्माण किया जा रहा था.. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मंगलवार को तीनों जगहों पर दबिश दी,जहां उन्हें चिल्हाटी में अनुज विश्वास संचालक से 194 बोरी, कुरेली में संचालक विकास अग्रवाल से 51 और अमसेना में संचालक श्रेष्ठ बतरा से 65 बोरी कोयला समेत लकड़ी के जलाऊ चट्टा इसमें प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों को जब्त किया गया.. तीनो जगह से जप्त कोयला एवं लकड़ी की अनुमानित कीमत 5 लाख आकलन किया गया हैँ.. अभिनव कुमार, एसडीओ बिलासपुर वन मण्डल टीम के सदस्यों ने पूछताछ और दस्तावेज दिखाने कहा गया तो किसी ने भी कोयला निर्माण के लिए विधिक अनुमति टीम को नहीं दिखा पाए, अवैध रूप से संग्रहित जलाऊ लकड़ी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों संचलको के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण बनाकर मामले की विवेचना शुरु कर दी है.. एसडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि, जिले में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी का क्रय कर कोयला निर्माण करने वालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.. ग्राम चिल्हाटी, कुरेली और अमसेना में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी क्रय एवं संग्रहण कर कोयला भ_ा से कोयला निर्माण किया जा रहा था.. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मंगलवार को तीनों जगहों पर दबिश दी, जहां उन्हें कोयला समेत लकड़ी के जलाऊ चट्टा इसमें प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियो को जब्त किया गया।