प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े ऋणदाता HDFC बैंक के ग्राहकों को शनिवार (25 मई) को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 25 मई को कुछ समय तक के लिए उसकी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग काम नहीं करेगी। HDFC बैंक ने अपने कस्टमरों को SMS भेजकर यह जानकारी दी है।इसके मुताबिक, 'शेड्यूल्ड मेंटिनेंस: एचडीएफसी बैंक की नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजैक्शन 25 मई को सुबह 3:30 से 6:30 अनुपलब्ध रहेंगे।'वहीं, बैंक की वेबसाइट बताती है, 'खाते, जमा, फंड ट्रांसफर (एनईएफटी, आईएमपीएस, आरटीजीएस और बैंक ट्रांसफर के भीतर), ऑनलाइन भुगतान और कुछ अन्य लेनदेन 25 मई को सुबह 3:30 बजे से 6:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगे। इस दौरान ग्राहक यूपीआई के जरिए भी भुगतान नहीं कर पाएंगे।'इससे पहले 22 मई को HDFC बैंक ने ग्राहकों को बताया था कि शेड्यूल्ड मेंटिनेंस के कारण कार्ड सर्विसेज प्रभावित होंगी। इसमें एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन, प्री-पेड कार्ड और क्रेडिट कार्ड सर्विसेज शामिल थीं। साथ ही, स्टोर में खरीदारी, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, प्रीपेड कार्ड रीलोडिंग भी उपलब्ध नहीं थीं।