मथुरा में युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर खुद किया ऑपरेशन, हालत हुई गंभीर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन करना शुरू कर दिया. उसने इंटरनेट पर ऑपरेशन करने का तरीका देखा. मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदा. कमरे में आकर पहले खुद को इंजेक्शन लगाया. फिर पेट की आंत में चीरा मारा. उसके बाद टांके लगाने लगा. जैसे की उसने 12 टांके लगाए, उसकी हालत बिगड़ने लगी.
आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला गांव सुनरख का है. यहां रहने वाला 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कन्हैया पेट दर्द से परेशान था. पेट दर्द से निजात पाने के लिये बुधवार की दोपहर घर के एक कमरे में बंद होकर राजाबाबू ने खुद ही ऑपरेशन का प्रयास किया.
पेट को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाया और पेट के निचले हिस्से में सीधे हाथ की साइड में उसने सात इंच लंबा चीरा मार लिया. इस दौरान सर्जिकल ब्लेड पेट के अंदर ज्यादा गहराई में चले जाने से परेशानी बढ़ गई और दर्द बढ़ गया औप खून रिसने लगा तो उसने खुद ही टांके लगा लिए, इसके बाद भी जब पेट में दर्द की समस्या कम न हुई और खून निकलना भी बंद नहीं हुआ तो वह दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों के पास पहुंचा.
इंटरनेट से जुटाई थी जानकारी
उसकी हालत देख परिजन घबरा गए और तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां, डॉक्टरों ने जब उसका हाल देखा और पूरी घटना सुनी तो उनके भी होश फाख्ता हो गए. डॉक्टरों ने फिर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पेट में दर्द से परेशान होकर खुद ही अपना ऑपरेशन करने वाले राजाबाबू ने ऑपरेशन और उसमें प्रयोग होने वाले सामान आदि की जानकारी इंटरनेट मीडिया से जुटाई थी. सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग का सामान, सुन्न करने वाला इंजेक्शन आदि सामान मथुरा के बाजार से वह खरीदकर ले गया था और अपने आप ऑपरेशन की कोशिश की.
पहले हुआ था अपेन्डिस का ऑपरेशन
राजाबाबू के भतीजे राहुल ने बताया कि कई साल पहले राजा बाबू का अपेन्डिस का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद भी वह पेट में दर्द की शिकायत बताते रहते. अल्ट्रासाउंड कराया था तो वह सामान्य आया था. इसके बाद दर्द से परेशान राजा बाबू ने खुद ही ऑपरेशन कर निदान पाने की कोशिश की. जब दिक्कत बढ़ी तो परिजनों को बताया और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. वृंदावन संयुक्त जिला चिकित्सालय प्रभारी आपातकालीन विभाग डॉ. शशिरंजन ने बताया, राजाबाबू नाम के युवक को अस्पताल लाया गया था. युवक ने पेट के राइट साइड में सात बाई एक सेंटीमीटर का चीरा लगा लिया था. उसने 10-12 गलत टांके लगा लिये थे. उसे टांके लगाकर आगरा के लिये रेफर कर दिया है.
बीजेपी में बड़ा बदलाव, हेमंत खंडेलवाल ने 13 संभागों में नियुक्त किए प्रभारी, 3 नए संभाग बनाए!
फ्री फायर की दोस्ती ने दिलाई जेल, बिहार का लड़का छत्तीसगढ़ में लड़की से मिलने पहुंचा था कट्टा लेकर
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, 17 नवंबर तक इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अपने शहर का हाल!
बस्तर और बिलासपुर में आज सीएम साय का भव्य स्वागत, जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल!
नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट: 9 की मौत, 30 घायल, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी!